Odisha CHSE+2 Science Results 2018: 12वीं साइंस के नतीजे घोषित, chseodisha.nic.in पर करें चेक

Odisha CHSE+2 Science Result (ओडिशा साइंस रिजल्ट) के 12वीं क्लास के सांइस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. परिणाम देखने के लिए orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in पर जाएं.

Odisha CHSE+2 Science Results 2018: 12वीं साइंस के नतीजे घोषित, chseodisha.nic.in पर करें चेक

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • CHSE +2 साइंस का रिजल्ट घोषित
  • ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
  • आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट अगले हफ्ते
नई दिल्ली:

उड़ीसा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha CHSE+2 Science Result) के 12वीं क्लास के सांइस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. राज्य शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने आधिकारिक तौर पर ओडिशा साइंस रिजल्ट घोषित होने की सूचना दी है. 12वीं के छात्र अपना परिणाम देखने के लिए orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in पर ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं. सीएचएससी बोर्ड के मुताबिक 12वीं के आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित होने की संभावना है. साल 2018 में 77.98 फीसदी छात्रों ने एग्जाम पास किया है. 

HBSE 12th Result 2018: ये हैं हरियाणा के 12वीं के टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि पिछले साल उड़ीसा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE +2 result) के साइंस स्ट्रीम में 81.11 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था. 12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में 3.80 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. साइंस स्ट्रीम के करीब 96 हजार विद्यार्थियों में लगभग 73 हजार छात्र पास हुए. कुल 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया, जिसमें 28 छात्र व 13 छात्राएं हैं. 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी. 

उड़ीसा के नयागढ़ जिले में रिकॉर्ड 92.23 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं गजापति जिले में सबसे कम 43 फीसदी छात्रों के पास होने का खराब रिकॉर्ड बना. साइंस स्ट्रीम अपना आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स 25 मई से प्राप्त कर सकेंगे.

Tamil Nadu +2 Result 2018: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 91.1 फीसदी स्टूडेंट्स पास

यूं चेक करें नतीजे 
ओडिशा साइंस रिजल्ट के लिए सबसे पहले www.chseodisha.nic.in पर जाएं और 12th Science results 2018 के लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. इसकी हार्ड कॉपी के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले लें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com