पंजाब में पहली कक्षा से अनिवार्य होगी पंजाबी भाषा

पंजाब में पहली कक्षा से अनिवार्य होगी पंजाबी भाषा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नवांशहर:

पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में पहली कक्षा से पंजाबी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी जाएगी।

चीमा ने कहा कि विभाग की ओर से कराए गए एक विशेष सर्वेक्षण में 34 ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है जहां छात्रों को यह भाषा नहीं पढ़ाई जा रही ।

मंत्री ने कहा कि पंजाबी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विदेशों में बसी पंजाबियों की अगली पीढ़ी के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिहाज से यह फैसला किया गया है ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से ‘‘ऑनलाइन पंजाबी प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम’’ भी शुरू करेगी।