RRB Group D Admit Card: ग्रुप डी की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे आज ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर चौथे दिन की भर्ती परीक्षा करा रहा है. 20 सितंबर की परीक्षा का RRB Group D Admit Card 16 सितंबर को जारी किया गया था.

RRB Group D Admit Card: ग्रुप डी की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

RRB Group D Exam Admit Card: परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है.

खास बातें

  • आज चौथे दिन की भर्ती परीक्षा हो रही है.
  • परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी.
  • परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.
नई दिल्ली:

रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. आज के बाद 21 और 22 सितंबर को लगातार भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) आयोजित की जाएगी. आज यानी 20 सितंबर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी कर दिया गया था. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल भी रेलवे की वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं. ग्रुप डी (Group D) के करीब 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा अक्टूबर तक चलेगी. कई उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है, वे अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी 30 सितंबर को चेक कर पाएंगे.  

आपको बता दें कि रेलवे ने अगस्त में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी.

RRB Group D Exam 2018: भोपाल में स्थगित हुई ग्रुप डी के पदों पर 25 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा


RRB Group D Live Updates: 

 

21 सितंबर 2018, 10:52 pm:  ​उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से 22 सितंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Group D Admit Card ऐसे  करें डाउनलोड 
स्टेप 1:  उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

20 सितंबर 2018, 4:45 pm: थोड़ी देर बाद ग्रुप डी के पदों पर 20 सितंबर की भर्ती परीक्षा समाप्त हो जाएगी.​

20 सितंबर 2018, 3:48 pm: 21 और 20 तारीख को होने वाली कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल आएंगे. 

RRB Fees Refund: रेलवे जल्द रिफंड करेगा उम्मीदवारों की आवेदन फीस, ऐसे कंफर्म करें अपनी बैंक डिटेल

20 सितंबर 2018, 3:16pm: 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03241/03242 पटना, गोरखपुर और बस्ती से चलेगी. इसकी कुल 24 ट्रिप्स होगी.
 ​
20 सितंबर 2018, 2:28 pm: रेलवे Group D के उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

20 सितंबर 2018, 1:43 pm: एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं. 

RRB Group C Answey Key: जारी हुई आंसरी की, ऐसे दर्ज करें आपत्ति

20 सितंबर 2018, 1:07 pm:  ग्रुप डी के पदों पर 1.90 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.


20 सितंबर 2018, 12:20 pm: रेलवे RRB Group D के पदों पर पहली बार कम्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.

20 सितंबर 2018, 12:02 pm:  जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है. वे परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल 30 सितंबर को चेक कर पाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


20 सितंबर 2018, 11:33 am:


RRB Mock Test  से ऐसे करें परीक्षा की प्रैक्टिस

स्टेप 1:
उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिए गए Click here for Mock Test Link for CBT of CEN 02/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपका मॉक टेस्ट सक्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 4: अब आप आसानी से मॉक टेस्ट की मदद से परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

20 सितंबर 2018, 11:15 am: उम्मीदवार मॉक टेस्ट की मदद से परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

RRB Group D Exam: ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, यहां करें चेक

20 सितंबर 2018, 10:25 am: Group D के पदों पर आज चौथे दिन की भर्ती परीक्षा हो रही है.

अन्य खबरें
RRB Exam 2018: Group D की परीक्षा में आएंगे ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी

VIDEO: प्राइम टाइम : बेरोज़गारी दूर करने को लेकर सरकार की नीति क्या?