Rajasthan BSTC 2019 Result: परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
Rajasthan BSTC Result 2019 : राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का रिजल्ट (Rajasthan BSTC Result 2019) जारी कर दिया गया है. एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्ट ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर रिजल्ट अपलोड कर दिया है. बीएसटीसी यानी प्री डिएलए़ड परीक्षा का रिजल्ट (BSTC Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर चेक किया जा सकता है. प्री डिएलए़ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में एडमिशन मिलेगा. प्री डिएलए़ड या बीएसटीसी (BSTC 2019) परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा है. इसमें अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन होता है. परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी अंक क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे. परीक्षा के जरिए 14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन होगा. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 26 मई 2019 को आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी. BSTC परीक्षा में इस साल करीब साढ़े सात लाख लोगों ने भाग लिया था.
Rajasthan BSTC Result 2019 एक क्लिक में करें चेक...
नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एक क्लिक में देखें अपना रिजल्ट
BSTC 2019 Result
Advertisement
Advertisement