RAS-2016: आयोग को इतिहास में कभी नहीं मिले इतने आवेदन, बना रिकॉर्ड

RAS-2016: आयोग को इतिहास में कभी नहीं मिले इतने आवेदन, बना रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षा 2016 (आरएएस) के लिए इस साल चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो आरएएस के इतिहास में आवेदनों की सर्वाधिक संख्या है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा, ऑनलाइन माध्यम से 4,09,516 आवेदन मिले हैं। इनमें से 1,41,147 आवेदन पिछड़ी श्रेणी के हैं, 1,10,353 आवेदन सामान्य श्रेणी के, 13,522 आवेदन विशेष पिछड़ा श्रेणी के, 80,537 आवेदन अनुसूचित जाति के, 49,272 अनुसूचित जनजाति के हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य आवेदन अन्य श्रेणियों से भी हैं और एक आवेदन :पुरष: शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी से है।

पंवार के मुताबिक आयोग को अब तक मिले आवेदनों में इस बार की संख्या सर्वाधिक है। इससे पहले 2013 में 4,07,822 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त को होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com