कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में 10वीं,12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए स्टेनोग्राफर, क्लर्क और एमटीएस के पदों पर कुल 100 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां ईएसआईसी के दिल्ली क्षेत्र के लिए निकाली गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी, 2016 है। ये भर्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिए रेगुलर बेसिस पर हो रही हैं।

पद और वैकेंसी:
स्टेनोग्राफर- 4 पद
अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी)- 71
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 25

शैक्षणिक योग्यता:
स्टेनोग्राफर- 12वीं पास व 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से अंग्रेजी/हिंदी में स्टेनोग्राफी। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन्स का ज्ञान
यूडीसी - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट, कंप्यूटर ऑपरेशन्स का ज्ञान।
एमटीएस- 10वीं पास

आुय संबंधी योग्यता
स्टेनोग्राफर व यूडीसी पद के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। एमटीएस पद के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष और एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान:
स्टेनो-  5200-20200/- ग्रेड पे 2400/-
यूडीसी  5200-20200/- ग्रेड पे 2400/-
एमटीएस 5200-20200/- ग्रेड पे 1800/-

सेलेक्शन
- स्टोनोग्राफी पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित, स्टेनोग्रीफी और कंप्यूटर स्किल्स परीक्षाएं देनी होगी।
- यूडीसी पद के लिए लिखित और कंप्यूटर स्किल की परीक्षा ली जाएगी।
- एमटीएस पद से लिए उम्मीदवार को सिर्फ लिखित परीक्षा देनी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए http://www.esic.nic.in/ पर लॉग इन करें।