UP Board परीक्षा में इस साल 10 लाख स्टूडेंट्स कम..

उत्तर प्रदेश बोर्ड से परीक्षा देने वालों की संख्या में लगातार दूसरे सत्र में ज़बरदस्त गिरावट हुई है.

UP Board परीक्षा में इस साल 10 लाख स्टूडेंट्स कम..

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • 10वीं और 12 वीं दोनों की परीक्षा 7 फरवरी 2019 से शुरू होंगी.
  • परीक्षा के लिए पंजीकरण में पिछले सत्र की तुलना में 10 लाख छात्र कम हुए.
  • 57 लाख 87 हजार 998 परीक्षार्थियों ने अभी तक कराया है पंजीकरण
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश बोर्ड से परीक्षा देने वालों की संख्या में लगातार दूसरे सत्र में ज़बरदस्त गिरावट हुई है. ये नतीजा है 2018 में हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सख़्ती का. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक़ इस सत्र में यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के लिए हुए पंजीकरण में पिछले सत्र की तुलना में 10 लाख छात्र कम हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों की मानें तो पंजीकरण कराने की तारीख़ भी बढ़ाई गई, लेकिन पंजीकरण कराने वालों की संख्या में ख़ास इज़ाफ़ा नहीं हुआ.

पिछले सत्र (2018) में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 66 लाख 39 हजार छात्र शामिल हुए थे. जबकि 2019 की परीक्षा के लिए अब तक  57 लाख 87 हजार 998 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस सत्र में 10वीं और 12 वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी 2019 से शुरू होंगी, उत्तर प्रदेश सरकार इस सत्र में भी नकल रोकने के लिए सख़्ती बरतेगी, यहां तक इस सत्र में नकल रोकने के लिए कई परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे जिनकी लाइव मॉनीटरिंग भी होगी.

Jharkhand JAC Compartmental Result: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि पिछले सत्र में लगभग 1 हजार 862 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया था, मज़ेदार बात ये भी रही कि कई छात्रों ने पास होने के लिए अपनी उत्तर पुस्तिका में ही 500 और 2000 के नोट चिपका दिए थे.

अन्य खबरें
BPSC PT Result: 63वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 हजार 257 उम्मीदवार हुए पासRRB Group D Exam Passing Marks: पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक, जानिए परीक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें

VIDEO: 2020 से बदल जाएगी CBSE परीक्षा, रट्टा मारने पर लगेगी लगाम

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com