RRB JE Exam Details: जूनियर इंजीनियर परीक्षा की हर डिटेल हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

रेलवे जेई परीक्षा की डिटेल (RRB JE Exam Details) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार परीक्षा से संंबंधित हर जानकारी अब चेक कर सकते हैं.

RRB JE Exam Details: जूनियर इंजीनियर परीक्षा की हर डिटेल हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RRB JE Exam Date: जेई भर्ती परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी.

खास बातें

  • जूनियर इंजीनियर परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी.
  • एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा.
  • भर्ती 13,000 से ज्यादा पदों पर होनी है.
नई दिल्ली:

RRB JE की परीक्षा तारीख, शहर और शिफ्ट की डिटेल जारी कर दी गई है. RRB JE Exam 22 मई से शुरू होगा. परीक्षा से संबंधित हर जानकारी आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी की गई है. उम्मीदवार परीक्षा शहर और शिफ्ट की डिटेल (RRB JE Date City Shift Details) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को डिटेल चेक करने के रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि रेलवे (Railway) ने मॉक टेस्ट (RRB JE Mock Test) का लिंक भी एक्टिव कर दिया है, मॉक टेस्ट की मदद से उम्मीदवार पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉक टेस्ट तैयारी के लिए काफी अहम होता है, इसकी मदद से उम्मीदवारों को पेपर पैटर्न और कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के बारे में जानने को मिलेगा. उम्मीदवारों को बता दें कि अभी एडमिट कार्ड (RRB JE Admit Card) जारी नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा के 4 दिन पहले इस लिंक से ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. 

13, 000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
रेलवे  में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.  कुल 90 मिनट के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (RRB JE CBT 1 Exam) में 100 सवाल पूछे जाएंगे. यह सभी मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे. हर सवाल के गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. 

RRB JE 2019 CBT 1 Exam city, Shift Details डायरेक्ट लिंक से करें चेक

-उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित हर जानकारी चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
RRB JE Exam Details
-अब City Intimation and Mock Test for CBT stage 1 के लिंक पर क्लिक करें.
-अपने रीजन की RRB सेलेक्ट करें. 
-अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
-परीक्षा से संबंधित हर जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
RRB JE Exam Date: 22 मई से शुरू होगी परीक्षा, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
SSC CGL Result 2017: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक