DSSSB Recruitment: शिक्षकों के 3,358 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 3,358 पदों पर भर्ती करने वाला है.

DSSSB Recruitment: शिक्षकों के 3,358 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

DSSSB PGT, TGT: शिक्षकों के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं.

खास बातें

  • आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी है.
  • भर्ती 3,358 पदों पर होनी है.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक लोग आज से आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 3,358 पदों पर भर्ती करने वाला है. इस भर्ती में 197 लाइब्रेरियन पद भी शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी है. इस भर्ती में गेस्ट टीचर्स को राहत दी गई है. गेस्ट टीचर उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राहत दी गई है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है. 

DSSSB: पद का नाम और संख्या

-64/20, पीजीटी समाजशास्त्र (पुरुष) - 9 पद
-65/20, पीजीटी समाजशास्त्र (महिला) - 7 पद
-66/20, पीजीटी अर्थशास्त्र (पुरुष) - 34 पद
-67/20, पीजीटी अर्थशास्त्र (महिला) - 52 पद
-68/20, पीजीटी हिंदी (पुरुष) - 111 पद
-69/20, पीजीटी हिंदी (महिला) - 91 पद
-70/20, पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष) - 14 पद
-71/20, पीजीटी कंप्यूटर साइंस (महिला) - 10 पद
-72/20, पीजीटी राजनीति विज्ञान (पुरुष) - 24 पद
-73/20, पीजीटी राजनीति विज्ञान (महिला) - 41 पद
-74/20, पीजीटी कृषि (पुरुष) - 2 पद
-75/20, पीजीटी ग्राफिक्स (पुरुष) -1 पद
-76/20, पीजीटी संस्कृत (पुरुष) - 31 पद
-77/20, पीजीटी उर्दू (पुरुष) - 2 पद
-78/20, पीजीटी भूगोल (महिला) - 10 पद
-79/20, पीजीटी इतिहास (महिला) - 24 पद
-80/20, पीजीटी शारीरिक शिक्षा (महिला) - 9 पद
-81/20, पीजीटी गृह विज्ञान (महिला) - 74 पद
-82/20, पीजीटी इंजीनियरिंग ड्राइंग (पुरुष) - 1 पद
- 83/20, पीजीटी ललित कला (पुरुष) - 13 पद
-84/20, पीजीटी ललित कला (महिला) - 9 पद
-85/20, पीजीटी शारीरिक शिक्षा (पुरुष) - 8 पद
-86/20, पीजीटी संगीत (महिला) - 2 पद
-87/20, शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 692 पद
-88/20, घरेलू विज्ञान शिक्षक - 194 पद
-89/20, संगीत शिक्षक - 123 पद
-90/20, ड्राइंग टीचर - 231 पद
-91/20, टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 264 पद
-92/20, लाइब्रेरियन - 197 पद
-93/20, टीजीटी विशेष शिक्षा शिक्षक – 978 पद

योग्यता
योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार ग्रेजुएट हो या लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा रखने के साथ-साथ दो साल का लाइब्रेरी कार्य अनुभव हो या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का सर्टिफिकेट हो, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

उम्र सीमा
पीजीटी - 36 वर्ष
संगीत शिक्षक - 32 वर्ष
पीजीटी शारीरिक शिक्षा (पुरुष) - 30 वर्ष
शारीरिक शिक्षा शिक्षक/ घरेलू विज्ञान शिक्षक/ ड्राइंग शिक्षक/ टीजीटी कंप्यूटर विज्ञान/लाइब्रेरियन - 30 वर्ष

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए वन टियर और टू टियर एग्जाम प्रोग्राम और स्किल टेस्ट जो भी लागू होगा के माध्यम से किया जाएगा.

सैलरी
पीजीटी - रुपया 9300-34800 + ग्रेड पे 4800 ग्रुप: + बी
अन्य शिक्षक - रुपया 9300-34800 + ग्रेड वेतन 4600 समूह: 9 B '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.