Sir Mokshagundam Visvesvarayas 158th Birthday: इंजीनियर दिवस पर जानिए कौन से हैं 2018 के टॉप 10 Engineering कॉलेज

गूगल (Google) ने भी डूडल (Doodle) बनाकर सर एम विश्वेश्वरय्या (sir mokshagundam visvesvarayas 158th birthday) की 158वीं जयंती मनाई है.

Sir Mokshagundam Visvesvarayas 158th Birthday: इंजीनियर दिवस पर जानिए कौन से हैं 2018 के टॉप 10 Engineering कॉलेज

Engineer's Day: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

नई दिल्ली:

Engineer's Day 2018: हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस (अभियंता दिवस) मनाया जाता है. यह दिन भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्म सर एम विश्वेश्वरय्या (Sir Mokshagundam Vishweshvaraya) की याद में मनाया जाता है. क्योंकि 15 सिंतबर 1861 के दिन ही सर एम विश्वेश्वरय्या का जन्म हुआ था. इसी वजह से आज गूगल (Google) ने भी डूडल (Doodle) बनाकर सर एम विश्वेश्वरय्या (sir mokshagundam visvesvarayas 158th birthday) की 158वीं जयंती मनाई है. जो भी छात्र इंजीनियर बनना चाहते हैं, वो आज यहां जानिए भारत के 10 सबसे शानदार इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में, ताकि आपको अपने लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज चुनने में कोई दिक्कत ना हो.  

Engineers Day: गूगल ने इंजीनियर M Visvesvaraya का Doodle बनाकर किया याद, मिल चुका है भारत रत्न​
 

b5khl7e

sir mokshagundam visvesvarayas 158th birthday

NIRF Ranking 2018 (भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज)
NIRF भारतभर में संस्थानों की रैंकिंग तय करता है. इसकी मंजूरी एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) ने NIRF (National Institutional Ranking Framework)  को 29 सितंबर, 2015 में दी. 4 अप्रैल 2016 को पहली इंडिया रैंकिंग-2016 जारी जारी की गई. 2017 के बाद अब एनआईआरएफ रैंकिंग 2018 में भी सामने आई है. इस रैंकिंग के अनुसार देश में टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान ये हैं:

UPSC Admit Card: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड​

1. Indian Institute of Technology Madras, Tamil Nadu, Score - 88.95
2. Indian Institute of Technology Bombay, Maharashtra, Score - 84.82
3. Indian Institute of Technology Delhi, Delhi, Score - 82.18
4. Indian Institute of Technology Kharagpur, West Bengal, Score - 77.78
5. Indian Institute of Technology Kanpur, Uttar Pradesh, Score - 75.24
6. Indian Institute of Technology Roorkee, Uttarakhand, Score - 72.57
7. Indian Institute of Technology Guwahati, Assam, Score - 69.25
8. Anna University, Tamil Nadu, Score - 67.4
9. Indian Institute of Technology Hyderabad, Telangana, Score - 60.87
10. Indian Institute of Technology Mumbai, Maharashtra, Score - 60.63

RRB Group D Exam Passing Marks: पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक, जानिए परीक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें

VIDEO: हमारे इंजीनियरों की गुणवत्ता कैसी है?

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com