SSC CGL 2017 Tier III का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC ने SSC CGL 2017 Tier III का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.sscmpr.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CGL 2017 Tier III का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC ने SSC CGL 2017 Tier 3 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

खास बातें

  • SSC CGL 2017 Tier 3 एडमिट कार्ड जारी हो गया है
  • SSC CGL 2017 Tier 3 की परीक्षा 8 जुलाई को होगी
  • SSC CGL 2017 Tier 3 की परीक्षा डिले हुई थी
नई दिल्ली:

SSC ने SSC CGL 2017 Tier III का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.sscmpr.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. SSC CGL Tier III की परीक्षा 8 जुलाई को होगी. इससे पहले 28 फरवरी को SSC CGL Tier II का रिजल्ट आया था. 3,719 उम्मीदवारों ने AOO के पद, 4850 उम्मीदवारों ने JSO के पद और  46420 उम्मीदवारों ने अन्य पदों के लिए SSC CGL Tier II की परीक्षा क्वावालीफाई की थी. SSC CGL 2017 Tier II कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 नवंबर से 2 नवंबर, 2016 तक आयोजित हुई थी. इसके अलावा कई जगहों पर 12,13 जनवरी, 2017 को री-एग्जामिनेशन भी हुआ था. 

SSC CGL Tier 2 Exam 2016 के नतीजे घोषित, जानिए आगे का पड़ाव

ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL 2017 Tier III का एडमिट कार्ड 
स्टेप 1: 
ऑफिशियल वेबसाइट www.sscmpr.org पर जाएं

स्टेप 2: DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM.2017 (TIER- III) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि डाले.

स्टेप 3: सबमिट करें और अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लें.

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

आपको बता दें कि  SSC CGL 2017 Tier III की परीक्षा मार्च में होने थी. Tier III की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होती है. उम्मीदवार Tier III की परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं. परीक्षा पत्र 100 अंकों का होता है और परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास 1 घंटे का समय होता है.

VIDEO: प्राइम टाइम: क्यों सड़कों पर हैं युवा?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com