SSC CGL Exam 2020: परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

SSC CGL Exam 2020: ​ कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है.

SSC CGL Exam 2020: परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

SSC CGL Exam 2020: परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

SSC CGL Exam 2020:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020 (CGL) की अधिसूचना जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 29 दिसंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2021 है.

SSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल CGL टियर 1 2020-21 प्रारंभिक परीक्षा 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.

पदों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, अपर डिवीजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट आदि शामिल हैं. निचली आयु सीमा 18 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है. हालांकि, विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पदों की डिटेल के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें. 

SSC CGL Exam 2020 Notification

परीक्षा की स्कीम:

परीक्षा चार स्तरों में आयोजित की जाएगी.

टियर- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा.

टियर- II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा.

टियर- III: पेन और पेपर मोड

टीयर- IV: कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां भी लागू हो).

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

SSC CGL Exam 2020: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर "New User? Register Now" पर क्लिक करें.
- अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं और सभी जरूरी जानकारी भरें.
- अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब एप्लिकेशन फीस भरें.