SSC CGL Tier II 2017 की परीक्षा हुई रद्द, दोबारा नहीं होगा एग्जाम

SSC ने दिल्ली के एक सेंटर में हुई गड़बड़ी की खबरों को ध्यान में रखते हुए लिया है यह फैसला.

SSC CGL Tier II 2017 की परीक्षा हुई रद्द, दोबारा नहीं होगा एग्जाम

एसएससी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CGL Tier II के दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. परीक्षा रद्द करने की मुख्य वजह परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़यों को बताया जा रहा है. गौरतलब है कि SSC ने यह परीक्षा सिर्फ एक सेंटर (नई दिल्ली) के लिए रद्द की है. परीक्षा के आयोजन के दौरान परीक्षा सेंटर के शौचालय से कई पर्चे मिलने की बात सामने आई थी.इसके बाद ही मामले की जांच शुरू की गई थी.

यह भी पढ़ें: SSC JE Exam Answer Key 2018 हुआ जारी, ऐसे देख सकते हैं आप

मामले की गंभीरता को देखते हुए ही विभाग ने दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. विभाग ने जिस सेंटर की परीक्षा को किया है वह एनिमेट इन्फोटेक, मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट है. कमीशन इस केंद्र पर परीक्षा दे चुके इस बैच के अभियार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन नहीं कराएगा.

VIDEO: युवाओं को नहीं मिल रही है नौकरी.


गौरतलब है कि इस बार  SSC CGL Tier II की परीक्षा में कुल 189843 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस एकलौते सेंटर के अलावा कमीशन ने देश के अन्य 206 सेंटर पर इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कराया है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com