SSC ने जारी किया GD Constable और दिल्ली पुलिस में SI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

SSC ने कॉन्सटेबल जीडी (SSC GD Constable), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में SI और CISF में CAPs और ASI के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है.

SSC ने जारी किया GD Constable और दिल्ली पुलिस में SI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

SSC Exam: एसएससी 05 जनवरी, 2019 से 16 मार्च, 2019 कई परीक्षाएं आयोजित करेगा.

खास बातें

  • एसएससी ने कई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.
  • सभी परीक्षाएं 2019 में आयोजित की जाएगी.
  • कॉन्सटेबल जीडी की परीक्षा 1 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 तक होगी.
नई दिल्ली:

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने कॉन्सटेबल जीडी (SSC GD Constable), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में SI और CISF में CAPs और ASI के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. इन परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. कॉन्सटेबल जीडी के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएगी. जबकि दिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा 12 मार्च 2019 से 16 मार्च 2019 तक आयोजित होगी.  एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1), फेज 6 और स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था.

SSC Exam Schedule
13 जनवरी 2019: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1)
16 जनवरी, 2019 से 18 जनवरी, 2019: फेज-6, मैट्रिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, उच्चतर माध्यमिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, स्नातक स्तर
05 जनवरी, 2019 से 07 जनवरी, 2019: स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2018
11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019: कॉन्सटेबल जीडी
12 मार्च, 2019 से 16 मार्च, 2019: दिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा 

1 जनवरी से बदल जाएगा एसएससी का लोगो
आपको बता दें कि 1 नए साल से SSC का लोगो बदल जाएगा. 1 जनवरी 2019 से एसएससी नए लोगो (SSC New Logo) का इस्तेमाल करेगा. नया लोगो लाल और गोल्डन कलर का है. जिस पर अंग्रेजी में Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग लिखा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
नए साल से बदल जाएगा SSC का लोगो, 2019 में होगी कई परीक्षाएं
GATE 2019 Exam Schedule: गेट परीक्षा 2 फरवरी से, यहां चेक करें शेड्यूल