SSC MTS Result 2017 हुए घोषित, यहां से देखें अपना परिणाम

SSC MTS Result देखने के लिए प्रतिभागी ssc.nic.in पर जा सकते हैं.

SSC MTS Result 2017 हुए घोषित, यहां से देखें अपना परिणाम

फाइल फोटो

खास बातें

  • सफल प्रतिभागी दूसरा पेपर देंगे
  • 50 अंक का होगा पेपर 2
  • पेपर 2 के लिए मिलेगा आधा घंटे का समय
नई दिल्ली:

स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC)ने MTS के पेपर 1 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. प्रतिभागी विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इस परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागी अब पेपर 2 में शामिल हो सकते हैं. यह पेपर कुल 50 अंक का होता है. पेपर को हल करने के लिए प्रतिभागियों के पास 30 मिनट का समय होगा.

यह भी पढ़ें: 3259 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका

एसएससी ने परिणाम रीजन के आधार पर घोषित किया है. इस बार कुल 19,96,411 प्रतिभागियों नेएसएससी द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग की परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें से 15,9182 प्रतिभागी सफल हुए हैं. 

VIDEO: सीबीआई ने शुरू की जांच




विभाग की वेबसाइट पर जाकर देखें परिणाम- इस परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र विभाग की वेबसाइट  ssc.nic.in. पर जाकर अपना परिणाम जांच सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने पास रोल नंबर व अन्य जानकारी रखनी होगी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com