SSC Recruitment: CGL Tier 1 परीक्षा में इन विषयों से आएंगे सवाल, जानिए पैटर्न

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 आयोजित करेगा.

SSC Recruitment: CGL Tier 1 परीक्षा में इन विषयों से आएंगे सवाल, जानिए पैटर्न

SSC CGL: परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी.

खास बातें

  • भर्ती परीक्षा जल्द शुरू होगी.
  • परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.
  • परीक्षा 200 अंकों की होगी.
नई दिल्ली:

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 (CGL Exam 2018) आयोजित करेगा. SSC ने हाल ही में परीक्षा को लेकर अहर्ता में बदलाव किया था. एसएससी ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर के पद के लिए अधिकतम आयु 30 साल कर दी थी. परीक्षा की तारीख को लेकर एसएससी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है. आज हम आपको परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के बारें में बताने जा रहे हैं.

SSC CGL Syllabus
सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग

सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग से पेपर कटिंग और फोल्‍डिंग, सामान्‍य मानसिक क्षमता, वर्णमाला टेस्‍ट, अंकगणितीय रीजनिंग, रक्‍त सम्‍बन्‍ध, वर्गीकरण, दूरी दिशा निर्देश, तार्किक वेन डायग्राम, श्रेणी, चित्र गठन और विश्‍लेषण, आंकड़े गिनती आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.

सामान्‍य अवेयरनेस
सामान्‍य अवेयरनेस से इंटरनेशनल अफेयर्स, नेशनल अफेयर्स, भारत का भूगोल, अर्थशास्‍त्र, विश्‍व का भूगोल, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीति और संविधान, महत्‍वपूर्ण तिथियां, सम्‍मान और पुरस्‍कार और कम्‍प्‍यूटर आदि टॉपिक्स से पूछे जाएंगे.

अंग्रेजी कांप्रीहेंशन
अंग्रेजी से वाक्‍यांशों के लिये एक शब्‍द, रिक्‍त स्‍थान,स्‍पॉटिंग ऍरर, मुहावरे और लोकोक्‍तियां, पैसेज, आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.

SSC: जानिए GD Constable के 55 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा का पैटर्न​

क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से अंग्रेजी कांप्रीहेंशन, उन्‍नत गणित, क्षेत्रमिति, औसत, साझेदारी, एलसीएम और एचसीएफ, लाभ, हानि और छूट, अनुपात और समानुपात और चाल, समय और दूरी आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.
 

SSC CGL Exam Pattern
परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा 200 अंकों की होगी.

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंगछ: 25 सवाल (50 अंक)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 25 सवाल (50 अंक)
जनरल इंग्लिश: 25 सवाल (50 अंक)
जनरल अवेयरनेस: 25 सवाल (50 अंक)

अन्य खबरें
SSC GD Constable: कॉन्सटेबल के 54 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
SSC CGL 2018: Tier 1 Exam के लिए उम्र सीमा में हुआ बदलाव, जानिए परीक्षा का पैटर्न

VIDEO: प्राइम टाइम: क्या नौकरियों को लेकर सरकार गंभीर दिखी?

 


 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com