भिवानी में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं ने स्कूल पर जड़ा ताला

भिवानी में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं ने स्कूल पर ताला लगा दिया.

भिवानी में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं ने स्कूल पर जड़ा ताला

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्कूल में कई विषयों के अध्यापक नहीं हैं.

नई दिल्ली:

अध्यापकों की कमी के चलते भिवानी जिले के गांव मिताथल के सैकड़ों ग्रामीणों और छात्राओं ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचीं खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला बाद में खोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्कूल में कई विषयों के अध्यापक नहीं हैं. इसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.

छात्राओं ने कहा कि उनकी परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं लेकिन अनेक विषयों के अध्यापक न होने के कारण उनकी तैयारी नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंचीं खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया ने स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में यहां पर स्थाई तौर पर कुछ अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, परंतु अर्थशास्त्र के अध्यापक की नियुक्ति निदेशालय का मामला है. इसीलिए वह निदेशालय को लिखेंगी. 

अन्य खबरें
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने कहा- राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज होंगे डिजिटल
DU SOL Result 2019: डीयू ने बीए, बीकॉम ओपन प्रोग्राम का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)