IIT-ISM के कॉन्‍वोकेशन में लड़कों ने पहना कुर्ता-पायजामा, साड़ी में नजर आईं लड़कियां

इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स ने इंडियन कपड़े पहने. कई स्टूडेंट्स ने संस्कृत में दीक्षांत संकल्प भी लिया.

IIT-ISM के कॉन्‍वोकेशन में लड़कों ने पहना कुर्ता-पायजामा, साड़ी में नजर आईं लड़कियां

इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में दीक्षांत समरोह में स्टूडेंट्स ने इंडियन कपडे़ पहने.

खास बातें

  • ISM के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स ने इंडियन कपड़े पहने.
  • स्टूडेंट्स ने संसकृत में दीक्षांत संकल्प भी लिया
  • आईआईटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान का यह पहला दीक्षांत समाहरोह था
धनबाद:

IIT धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) के स्टूडेंट्स ने दीक्षांत समारोह में इंडियन कपड़े पहने. यहां लड़के  पीले सफेद और क्रीम रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आएवहीं लड़कियां स्लेटी और सफेद साड़ी में नजर आईं. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के निदेशक राजीव शेखर और अन्य अधिकारियों ने भी कुर्ता पायजामा पहना और कई स्टूडेंट्स ने संस्कृत में दीक्षांत संकल्प लिया.

DU Cut Off 2018: साइंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए जानें कितनी गई है कट ऑफ

6 सितंबर 2016 को आईआईटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान का यह पहला दीक्षांत समारोह था. आपको बता दें कि डीन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर  जे के पटनायक ने दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स के लिए नया परिधान नियम निर्धारित किया था. इस नियम के तहत लड़कों ने कुर्ता पायजामा पहना, जबकि लड़कियां ने साड़ी पहनी.

VIDEO: बहुजन आजाद पार्टी बनाने वाले IITians से खास मुलाकात


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com