28 जनवरी का इतिहास: आज है स्वतंत्रता सेनानी और पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखने वाले लाला लाजपत राय की जयंती

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) की आज जयंती है. लाला लाजपत राय ने देश के पहले स्वदेशी बैंक की नीव रखी थी.

28 जनवरी का इतिहास: आज है स्वतंत्रता सेनानी और पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखने वाले लाला लाजपत राय की जयंती

लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था.

खास बातें

  • लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था.
  • लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी यानी पंजाब का शेर कहा जाता था.
  • उन्होंने देश को पहला स्वदेशी बैंक दिया था.
नई दिल्‍ली:

इतिहास में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) का जन्म हुआ था. आज लाला लाजपत राय की जयंती (Lala Lajpat Rai Jayanti) है. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी यानी पंजाब का शेर कहा जाता था. लाला लाजपत राय जीवनभर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारतीय राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश में जुटे रहे. उन्होंने देश को पहला स्वदेशी बैंक दिया. पंजाब में लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक के नाम से पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखी थी. इसके अलावा आज के दिन 1986 में अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. फ्लोरिडा से उड़ान भरने के 73 सेकंड के भीतर इसमें विस्फोट हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में एक शिक्षक भी था, जिसका चयन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले असैन्य नागरिक के तौर पर किया गया था.

देश दुनिया के इतिहास में 28 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1813: ब्रिटेन के मशहूर लेखक जेन आस्टन के रोमांटिक उपन्यास ''प्राइड एंड प्रेजुडिस'' किताब का पहली बार प्रकाशन हुआ. इसे अंग्रेजी साहित्य की सबसे अधिक चर्चित रचनाओं में गिना जाता है.

1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरूआत.

1865: लाला लाजपत राय का जन्म.

1898: सिस्टर निवेदिता का भारत आगमन.

1900: जरनल के. एम. करिअप्पा का जन्म, जो देश के पहले गवर्नर बने.

1933: चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए ‘पाकिस्तान' नाम सुझाया.

1961: घड़ी बनाने वाली कंपनी एचएमटी की पहली फैक्टरी की बेंगलूर में आधारशिला रखी गई.

1980: देश के सबसे बड़े मालवाहक पोत ‘रानी पदमिनी' का जलावतरण.

1986: अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त. सभी सात अंतरिक्षयात्रियों की मौत.

1998: टाडा अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश में शामिल 26 अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई.

2002: खराब मौसम के कारण एक्वाडोर का एक विमान नेवादो डी कंबेल ज्वालामुखी की ढलान पर गिरा. विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com