DTU में 111 पेड़ों का प्रतिरोपण पर्यावरण के लिए उत्साहजनक संकेत : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली प्रौद्योगिकी संस्थान (DTU) द्वारा अपने परिसर में 111 पेड़ों के प्रतिरोपण की सराहना की.

DTU में 111 पेड़ों का प्रतिरोपण पर्यावरण के लिए उत्साहजनक संकेत : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली प्रौद्योगिकी संस्थान (DTU) द्वारा अपने परिसर में निर्माण कार्य के लिये 111 पेड़ों के प्रतिरोपण के प्रयास की शनिवार को सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए एक उत्साहजनक संकेत है. उन्होंने कहा कि नए निर्माण कार्य के लिये कोई पेड़ नहीं काटा गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, "वृक्ष प्रतिरोपण दर्शाता है कि उन्हें (निर्माण कार्य के लिये) काटने की कोई जरूरत नहीं. हम आकार की परवाह किये बिना पेड़ों का प्रतिरोपण कर सकते हैं और प्रतिरोपण होने के बाद उनके जीवित रहने की दर अधिक हो जाती है.''

केजरीवाल ने कहा, "हमारे पास निर्माण कार्य को लेकर वृक्ष प्रतिरोपण की नीति है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि उनके बचने की दर 80 प्रतिशत हो." विश्वविद्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रतिरोपण के बाद पेडो़ं को पानी भी दिया.

अन्य खबरें
RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी के पदों पर 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी इतनी सैलरी
IIT में पढ़ रहे कमजोर छात्रों को बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई, अब मिलेगा यह विकल्‍प

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)