TS POLYCET Result 2019: आज Polycetts.nic.in पर आ सकता है रिजल्ट, यूं कर पाएंगे चेक

TS POLYCET Results 2019 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट polycetts.nic.in पर जारी किया जाएगा.

TS POLYCET Result 2019: आज Polycetts.nic.in पर आ सकता है रिजल्ट, यूं कर पाएंगे चेक

TS POLYCET Result वेबसाइट polycetts.nic.in पर आएगा.

नई दिल्ली:

TS POLYCET Result 2019 आज जारी किया जा सकता है. जल्द ही उम्मीदवारों के रिजल्ट (TS POLYCET Results 2019) का इंतजार खत्म हो सकता है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (POLYCET Results 2019) ऑफिशियल वेबसाइट polycetts.nic.in पर जारी किया जाएगा. इस वेबसाइट पर ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट (TS POLYCET Results) चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (TS POLYCET 2019 Result) चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.  बता दें कि बोर्ड ने 18 अप्रैल को आंसर-की जारी की थी. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल, 2019 थी. इस दिन शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज करवाई थी. POLYCET Exam 16 अप्रैल को आयोजित किया गया था. परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी. 

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


TS POLYCET Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए polycetts.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए TS POLYCET Results के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.

अन्य खबरें
UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट इस दिन आने की संभावना, upmsp.edu.in पर होगा जारी
JEE Main Result April 2019: जल्द आएगा जेईई मेन रिजल्ट, अधिकारी ने कही ये बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com