UGC ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा, ऑनलाइन माध्यम से ही हों एडमिशन

UGC ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा, ऑनलाइन माध्यम से ही हों एडमिशन

यूजीसी लोगो

नई दिल्ली:

सत्र 2016-17 से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित देश के सभी विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants Commission - UGC ) ने सभी विश्वविद्यालयों से अगले शैक्षणिक सत्र से ‘‘ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया’’ सुनिश्चित करने को कहा है।

यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये

यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने सभी विश्वविद्यालयों को अगले शैक्षणिक सत्र से उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्सेज के लिए ‘‘ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया’’ सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है और इस संबंध में हुई प्रगति की रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां


विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे गए पत्रों में प्रकाश ने कहा है कि जनवरी के शरू में होने वाली बैठक में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर

ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016

ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015