वर्ल्‍ड क्‍लास यूनिवर्सिटी टैग के लिए यूजीसी को मिले 73 आवेदन

सूत्रों के अनुसार, वर्ल्‍ड क्‍लास यूनिवर्सिटी परियोजना के लिये केंद्रीय यूनिवर्सिटी, राज्य यूनिवर्सिटी, निजी एवं डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी समेत 73 विश्वविद्यालयों ने उत्कृष्ठ संस्थान के दर्जे के लिये आवेदन किया है.

वर्ल्‍ड क्‍लास यूनिवर्सिटी टैग के लिए यूजीसी को मिले 73 आवेदन

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 20 वर्ल्‍ड क्‍लास यूनिवर्सिटी स्थापित करने की महवाकांक्षी परियोजना के लिये आवेदन करने की समयसीमा समाप्त होने से एक दिन पहले यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग को 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना के लिये केंद्रीय यूनिवर्सिटी, राज्य यूनिवर्सिटी, निजी एवं डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी समेत 73 विश्वविद्यालयों ने उत्कृष्ठ संस्थान के दर्जे के लिये आवेदन किया है.
 

अब तक जिन 73 संस्थाओं ने आवेदन किया है, उनमें से छह आवेदन ग्रीनफिल्ड श्रेणी के तहत प्राप्त हुए हैं.
 
यूजीसी ने सितंबर में उत्कृष्ठ संस्थाओं के संदर्भ में आवेदन आमंत्रित करना शुरू किया था जो सरकारी सहयोग से 100 शीर्ष संस्थाओं की वैश्विक रैंकिंग में शामिल हो सके. इस योजना के संदर्भ में 90 दिनों की समयसीमा कल समाप्त हो रही है.

 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com