UPSC Exam: कल से शुरू हो रही है मेन्स परीक्षा, जानिए पैटर्न, टाइम टेबल और अन्य जानकारी

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) 28 सितंबर से आयोजित करेगा. मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी.

UPSC Exam: कल से शुरू हो रही है मेन्स परीक्षा, जानिए पैटर्न, टाइम टेबल और अन्य जानकारी

UPSC Mains Exam: परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होगी.

खास बातें

  • मेन्स परीक्षा 28 सितंबर से आयोजित होगी.
  • परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी.
  • परीक्षा हर दिन 2 शिफ्टोंं में होगी.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा कल यानी 28 सितंबर से आयोजित करेगा. मेन्स की परीक्षा (UPSC Mains Exam) 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्टों में होगी. यूपीएससी पहले ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कल है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. आपको बता दें कि UPSC ने 3 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की थी. प्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था.
 

UPSC Mains Exam Pattern


उम्मीदवारों को 9 पेपर देने होंगे.

क्वालीफाइंग पेपर्स (Qualifying Papers)
Paper A: संविधान में शामिल भारतीय भाषाओं में से कोई एक भाषा का पेपर चुननी होगी.
अंक: 300

Paper B: अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन एवं सार लेखन
अंक: 300

रेकिंग पेपर्स (Ranking Papers)

Paper I: एस्से का पेपर.
अंक: 250

Paper II: सामान्य अध्ययन 1 (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल)
अंक: 250

Paper III: सामान्य अध्ययन 2 (शासन,संविधान,राज्य-व्यवस्था,सामाजिक न्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
अंक: 250

Paper IV: सामान्य अध्ययन 3 (प्रौद्यौगिकी,आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन)
अंक: 250

Paper V: सामान्य अध्ययन पेपर 4 (एथिक्स, इंटेग्रिटी और एवं एप्टीट्यूड)
अंक: 250

Paper VI: ऑप्शनल सब्जेक्ट 1
अंक: 250

Paper VII: ऑप्शनल सब्जेक्ट 2
अंक: 250

UPSC 2018 Recruitment: इंजीनियरिंग सर्विसेज के 581 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी. मेन्स की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू कुल 275 अंक का होगा. लिखित और इंटरव्यू मिलाकर कुल 2025 अंकों की परीक्षा होगी. उम्मीदवारों की रैंकिंग 2025 अंकों के स्कोर पर आधारित होती है. उम्मीदवारों को पद उनकी रैंकिंग और प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटित किए जाते हैं.

UPSC Mains Exam Schedule 2018

28.09.2018 

पहली शिफ्ट- पेपर 1 निबंध
दूसरी शिफ्ट- कोई पेपर नहीं

29.09.2018

पहली शिफ्ट- पेपर 2 सामान्य अध्ययन 1
दूसरी शिफ्ट- पेपर 3 सामान्य अध्ययन 2

30.09.2018

पहली शिफ्ट- पेपर 4  सामान्य अध्ययन 3
दूसरी शिफ्ट- पेपर 5  सामान्य अध्ययन 4

UPSC 2018: Mains Exam 28 सितंबर से हो रहा है शुरू, जानिए परीक्षा का पूरा टाइम टेबल

06.10.2018

पहली शिफ्ट- पेपर A भारतीय भाषा
दूसरी शिफ्ट- पेपर B अंग्रेजी

07.10.2018
 
पहली शिफ्ट- पेपर 6 वैकल्पिक पेपर 1
दूसरी शिफ्ट- पेपर 7 वैकल्पिक पेपर 2

VIDEO: UPSC के नए नियम पर क्या कहना है हर्ष मंदर का
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com