UP B.Ed JEE Counselling 2020: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

UP B.Ed JEE counselling 2020: उत्तर प्रदेश B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) की काउंसलिंग 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार 19 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है.

UP B.Ed JEE Counselling 2020: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

UP B.Ed JEE Counselling 2020: यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.

नई दिल्ली:

UP B.Ed JEE counselling 2020: उत्तर प्रदेश B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) की काउंसलिंग 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार 19 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है. यूपी B.Ed JEE में सफल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा. इनमें मुख्य काउंसलिंग, पूल्ड काउंसलिंग और डायरेक्ट / स्पॉट एडमिशन काउंसलिंग शामिल है. उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. 


UP B.Ed JEE 2020 Counselling Registration: Direct Link

पहले चरण में रैंक 1 से 50000 के बीच उम्मीदवार 19 नवंबर से 23 नवंबर तक अपनी पसंद भर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट परिणाम 24 नवंबर को घोषित किया जाएगा. सीट की पुष्टि और शुल्क का भुगतान 26 नवंबर तक किया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरे चरण में 50001 से 140000 रैंक वाले उम्मीदवारों के लिए 24 नवंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी और 29 नवंबर को सीट अलॉटमेंट का परिणाम 29 नवंबर को घोषित किया जाएगा.