UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम

UP Board की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो जा रही है परीक्षा.

UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम

छात्रों की फाइल फोटो

खास बातें

  • परीक्षा केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
  • पिछले साल की तुलना में ज्यादा छात्र ले रहे हैं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं नकल रोकने के लिए आदेश
नई दिल्ली:

UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. इस बार की परीक्षा में कुल 67 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं. यह पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है. पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था.
 


वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने वापस लिया फैसला, अब बोर्ड परीक्षाओं में आधार कार्ड जरूरी नहीं

इस बार बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए यूपी सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं साथ ही संबंधित जिले के अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल को भी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

VIDEO: मथुरा में परीक्षा के दौरान हुई नकल


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने  कहा था कि बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी भी स्कूल से नकल की खबर आने पर वहां के प्रिंसिपल और जिले के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com