UP Board exams 2017: 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा, विस्तृत कार्यक्रम घोषित

UP Board exams 2017: 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा, विस्तृत कार्यक्रम घोषित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते टाली गई यूपी बोर्ड 2017 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं की तिथियां फिर से घोषित कर दी गईं हैं. अब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक होगी.
 
60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा
माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया, "हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई जाएगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है."
 


इससे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 8 दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी. पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं. यूपी बोर्ड ने चुनाव आयोग को पत्र लिख विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षा कराने और तिथि घोषित करने की अनुमति मांगी थी. एडिश्नल चीफ इलेक्ट्रॉरल ऑफिसर अनिल गर्ग ने बताया था कि चुनाव आयोग के पास 16 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे आयोग ने अनुमति दे दी.
 
11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. उसके बाद 13 मार्च को होली है. इसके बाद स्टूडेंट्स को एक दिन का ब्रेक देकर 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com