
UP NEET UG Merit List 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट.
UP NEET UG Merit List 2020: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी मेरिट लिस्ट (UP NEET 2020 Merit List) जारी कर दी है. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2020 के पहले राउंड के लिए जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) काउंसलिंग के पहले चरण के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में 16,166 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें
NEET Mop Up Round: मोप-अप राउंड में कॉलेजों में रिपोर्ट करने का कल अंतिम दिन, जानिए डिटेल
UP NEET Counselling Result 2020: यूपी नीट काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP NEET Counselling 2020: यूपी नीट काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानिए डिटेल
UP NEET काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों को 2,000 रुपये पंजीकरण फीस देकर 8 नवंबर तक अपने आवेदन फॉर्म जमा करने की अनुमति दी गई थी.
Download: UP Merit List 2020 NEET
अधिकारी 11 या 12 नवंबर को सीट अलॉटमेंट के परिणाम की घोषणा करेंगे. उम्मीदवार 12 से 18 नवंबर तक अपने अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और 12, 13, 17 और 18 नवंबर को एडमिशन ले सकेंगे.
UP NEET 2020 Merit List: ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद राज्य मेरिट लिस्ट पहले चरण के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक करें.
यूपी NEET काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 09532315657, 07897451786 (सुबह 10 से शाम 6 बजे तक) से संपर्क कर सकते हैं और neetcounsellingup@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं.