UPSC CDS 2020: जारी हुए कंबाइंड डिफेंस सर्विस (I) के लिए मार्क्स, यहां करें चेक

UPSC CDS 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस (I) परीक्षा (CDS 2020) के लिए मार्क्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

UPSC CDS 2020: जारी हुए कंबाइंड डिफेंस सर्विस  (I) के लिए मार्क्स, यहां करें चेक

नई दिल्ली:

UPSC CDS 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में   UPSC  कंबाइंड डिफेंस सर्विस  (I) परीक्षा (CDS 2020) के लिए मार्क्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार जो UPSC CDS 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर  मार्क्स देख सकते हैं.

UPDC ने 29 मई को कट-ऑफ अंक अपलोड किए थे और 113 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) और अधिकारियों के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश के लिए अप्रैल 2021 में आयोजित परीक्षा के लिए परिणाम 24 मई 2021 को घोषित किया गया था.

UPSC CDS 2020 Marks: कैसे चेक करें मार्क्स

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2-"UPSC CDS 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी..

स्टेप 4- अब  Cntrl+F+ रोल नंबर डालकर अपना नाम सर्च करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट मार्क्स देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com