UPSC CAPF 2016 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

UPSC CAPF 2016 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

नयी दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएपीएफ ( Central Armed Police Force - CAPF ) परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 26 जून, 2016 को आयोजित होगी। 

बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। 

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2016 दो पार्ट में होगी। पहले पार्ट में ऑब्जेक्टिव पेपर आएगा। जबकि दूसरे पार्ट में सब्जेक्टिव पेपर होगा। सब्जेक्टिव पेपर में जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े सवाल आएंगे। 

यूं करें डाउनलोड 
उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘e-Admit Card – Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2016’ पर क्लिक करें। नया पेज खुलने के बाद To Download e-Admit Card वाले कॉलम में Click Here के लिंक पर क्लिक करें।  सभी निर्देश पढ़ें। पढ़ने के बाद ‘yes’ पर क्लिक करें। नई विंडो खुलने के बाद आप रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर दोनों में से कोई सा भी विकल्प चुन सकते हैं। चुनाव करने के बाद आप अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी, कैप्चा, जन्मतिथि आदि जानकारी का उल्लेख करके सब्मिट का बटन दबाएं। ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी ले लें। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com