UPSC ने महिलाओं को सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए किया प्रोत्साहित

UPSC ने महिलाओं को सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली:

कार्यस्थल पर लैंगिक समानता ( gender equality ) पर बल देते हुए संघ लोकसेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने महिला अभ्यर्थियों से बड़ी संख्या में सिविल सेवा परीक्षाओं (सीएसई) के लिए आवेदन करने का आह्वान किया है।

यूपीएससी ने सीएसई 2016 के लिए जारी अधिसूचना में कहा है, ‘‘सरकार एक ऐसे कार्यबल के लिए प्रयासरत है जो लैंगिक संतुलन दर्शाए और उसके लिए महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ’’ 

यूपीएससी प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा आदि सेवाओं के वास्ते उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल तीन चरणों --प्राथमिक, मुख्य और साक्षात्कार में सीएसई का आयोजन करता है।

इस साल प्राथमिक परीक्षा सात अगस्त को होगी। विभिन्न सरकारी सेवाओं में कुल 1079 रिक्त पदों को सीएसई, 2016 के माध्यम से भरा जाएगा। सीएसई, 2015 का परिणाम अभी घोषित होना बाकी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com