यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र यूपीएससी की आधिकारिक साइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

परीक्षा परिणाम मई, 2016 में आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिखित परिणाम और सितम्बर-नवम्बर, 2016 में आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए लिए गए इंटरव्यू के परिणामों के आधार पर घोषित किया गया है. 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के निकट एक‘सुविधा काउंटर’स्थित है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा फोन नं 011-23385271 और 011-23381125 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं. परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध होंगे. परिणाम के प्रकाशित होने की तारीख के पंद्रह दिनों के भीतर अंक-पत्र वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध करा दिये जायेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com