UPSC Result: प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से देखें अपना रिजल्ट 

UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी किया है परिणाम. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं प्रतिभागी.

UPSC Result: प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से देखें अपना रिजल्ट 

यूपीएससी की फाइल फोटो

खास बातें

  • तीन स्तर की परीक्षा के बाद होगा उम्मीदवारों का चयन
  • आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है एडमिट कार्ड
  • मेन्स के लिए आयोजित होगी तीन घंटे की परीक्षा
नई दिल्ली:

लोक संघ सेवा आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया है. आयोग ने यह परिणाम इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2018 के लिए घोषित किया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर हर अलग डिसिप्लीन के आधार पर रिजल्ट उपलब्ध कराए गए हैं. प्रतिभागी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि मेन्स की परीक्षा के लिए पहले चरण की परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. यह मेन्स की परीक्षा से 21 दिन पहले जारी होगा. 

यह भी पढ़ें: CDS (I) लिखित परीक्षा 2017 की फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी

यहां से देखें अपना रिजल्ट- प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल हुए प्रतिभागी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम घोषित होते ही आयोग ने सभी प्रतिभागियों का परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया था.

यह भी पढ़ें: राज्य चयन आयोग यूपीएससी से क्यों नहीं सीखते?

इस पैटर्न पर करें मेन्स की तैयारी- प्रीलिम्स की तुलना में मेन्स की परीक्षा अलग पैटर्न पर होती है. मेन्स में दो प्रकार के प्रश्न पत्र होते हैं . दोनों ही प्रश्नपत्र 300-300 अंक के होते हैं.

VIDEO: राज्य आयोग क्यों नहीं सीखते यूपीएससी से?


परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को तीन घंटे का समय मिलता है. प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होते हैं. मेन्स में सफल हुए प्रतिभागियों को ही अगले चरण के लिए चुना जाता है. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com