UPSEE 2017: फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया शुरू, 29 मार्च तक मौका

UPSEE 2017: फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया शुरू, 29 मार्च तक मौका

राज्य के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) आयोजित करने वाली डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (उत्तर प्रदेश) ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरुआत कर दी है.  जिन स्टूडेंट्स ने फॉर्म में कोई गलत जानकारी दी है या कोई ब्योरा अपडेट करना हैं वह 29 मार्च शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर जाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

यूं करें करेक्शन 

- यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं 
- आवेदन पत्र सब्मिट करते समय आए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से अपना अकाउंट खोलें 
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक बदलाव करें. 
- एक रिवाइज्ड कंफर्मेशन पेज आएगा. आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

http://www.upsee.nic.in से 7 अप्रैल, 2017 से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे.  

परीक्षा 16 अप्रैल, 2017, 22 अप्रैल, 2017 और 23 अप्रैल, 2017 को आयोजित होगी. 

यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 30 मई, 2017 को या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com