UPTET Upper Primary Result 2018: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

UPTET Result 2018 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट Upbasiceduboard.gov.in पर आज दोपहर 2 बजे के बाद चेक कर पाएंगे.

UPTET Upper Primary Result 2018: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

UPTET Upper Primary Result ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी कर दिया गया है.

खास बातें

  • उच्च प्राथिमक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
  • परीक्षा का रिजल्ट Upbasiceduboard.gov.in पर जारी किया गया है.
  • परीक्षा 18 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली:

यूपीटीईटी (UPTET) उच्च प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट (UPTET Result 2018) जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (UPTET Upper Primary Result) दोपहर बाद Upbasiceduboard की वेबसाइट Upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर पाएंगे. बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की गई थी.  उच्च प्राथमिक परीक्षा में 5 लाख 69 हजार 515 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 1 लाख 88 हजार 646 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें कि यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 4 नवंबर को अपलोड किया गया था, लेकिन उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPTET Result 2018) 5 दिसंबर को चेक कर पाए थे. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 3 लाख 66 हजार 285 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिन उम्मीदवारों को यूपीटेट प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है, वे 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं..
http://upbasiceduboard.gov.in/tet_regnoUpperPrimary.aspx


UPTET Result 2018 ऐसे करें चेक

UPTET Result 2018, upbasiceduboard.gov.in,UPTET Result, UPTET, UPTET 2018, upbasiceduboard, uptet result 2018 for upper primary, uptet upper primary result 2018 released, uptet result released at upbasiceduboard.gov.in
UPTET Result 2018 @ upbasiceduboard.gov.in

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click Here for UPTET 2018 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उच्च प्राथमिक स्तर (Uptet Upper Primary Level Result) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और ऊपर लिखा हुआ कोड नीचे बॉक्स में टाइप करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

UPTET Result 2018: जारी हुआ यूपीटेट उच्च प्राथमिक का रिजल्ट

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपीटीईटी प्राथिमक परीक्षा का रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UPTET Primary Level Result: http://upbasiceduboard.gov.in/tet_regno.aspx

UPTET Helpline
यूपीटीईटी से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल और समस्या आप ई-मेल uptethelpline@gmail.com कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार इन नंबरों पर 0532- 2466761, 0532 2466769 कॉल भी कर सकते हैं.

अन्य खबरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com