अमेरिकी यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को देगी 50 लाख से ज्यादा की फेलोशिप

अमेरिकी यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को देगी 50 लाख से ज्यादा की फेलोशिप

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के सम्मान में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने ऐसे भारतीय छात्रों को फेलोशिप देने का निर्णय किया है जो कि स्टेम (STEM) यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। ये फेलोशिप छात्रों को अकादमिक वर्ष    2016-2017 से मिलना शुरू होगी। 

अमेरिका में स्थित यह यूनिवर्सिटी सत्र 2016-2017 अकादमिक वर्ष के लिए एक फेलोशिप अवॉर्ड घोषित करेगी। 

यह अवार्ड केवल उसी भारतीय ग्रेजुएट छात्र को मिल सकता है जिसने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से इन विषयों में पीएचडी का विकल्प चुना है- एप्लाइड एंथ्रोपॉलोजी, एप्लाइड फिजिक्स, बिजनेस पीएचडी प्रोग्राम, सेल बायोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी, मोलीकुलर बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, क्रिमिनोलोजी, इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, मैरिन साइंस, साइकोलॉजी। 

जिस छात्र का चयन होगा, उसे इस योजना के तहत चार सालों तक ट्यूशन फीस (करीब 84,500 यूएस डॉलर यानी करीब 56 लाख रुपये) नहीं देनी होगी। इसके अलावा उसे सालाना 18000 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) स्टाइपेंड भी मिलेगा। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और अधिक जानकारी के लिए www.usf.edu/world पर लॉग इन करें। इच्छुक उम्मीदवार 01 मार्च, 2016 तक आवेदन करें।