West Bengal 12th Result LIVE UPDATE: पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित, 84 फीसदी बच्चे पास

WBCHSE result 2018: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित.

West Bengal 12th Result LIVE UPDATE: पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित, 84 फीसदी बच्चे पास

WBCHSE result 2018: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित.

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित.
  • ग्रंथन सेन गुप्ता ने टॉप किया है.
  • 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास.

WBCHSE result 2018: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) wbresults.nic.in पर रिजल्ट को घोषित करेगा. बोर्ड ने West Bengal Class 12 Science Result 2018, West Bengal Class 12 Arts Result 2018, West Bengal Class 12 Commerce Result 2018 के नतीजे जारी किए. इस साल करीब 8 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं. 11 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं. बता दें, 6 जून को ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था. 689 नंबर के साथ संजीविनी देबनाथ ने टॉप किया था. 

WBCHSE Result 2018: पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट आज, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

WBCHSE High School Result 2018: Live Updates

9:40 AM:
रिजल्ट अभी तक वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ है. कृप्या लगातार ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक करते रहें.

9:38 AM: ऋत्विक कुमार साहू दूसरे स्थान पर रहे. जो साइंस स्ट्रीम से हैं. उनके 98.6 प्रतिशत आए.

9:35 AM: ग्रंथन सेन गुप्ता ने टॉप किया है. जो आर्ट्स स्ट्रीम से हैं. जिनके 99.2 प्रतिशत रिजल्ट रहा.

9:30 AM: Uccha Madhyamik exam में लड़कियां निकली आगे, टॉपर आर्ट्स का रहा. जिसका 99.2 प्रतिशत रिजल्ट रहा.

10.:22 AM: रिजल्ट घोषित हुआ. 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास.

10.20 AM: प्रेंस कॉन्फ्रेंस शुरू, 10:30 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर आएगा.

10.03 AM: रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई.

9:50 AM: रिजल्ट किसी भी वक्त घोषित हो सकता है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर और SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

9:40 AM: कुछ ही देर में प्रेंस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है, स्टूडेंट्स अपने साथ रोल नंबर रखें. कुछ ही देर में रिजल्ट आने वाला है. 

9:30 AM: प्रेस कॉन्फ्रेंस रबिंद्र मिलन मंच में होगी.

9:20 AM:  West Bengal High School result 10 बजे घोषित होंगे. बोर्ड 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है.

West Bengal Madhyamik Result 2018 Declared: 10वीं के नतीजे घोषित, 85.49 प्रतिशत बच्चे हुए पास

9:10 AM: 8 लाख स्टूडेंट्स ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी.

9:00 AM: West Bengal Madhyamik result 2018 6 जून को घोषित किए थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com