(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने करोड़ों रुपए के सिंचाई घोटाला मामले के मुख्य आरोपी के साथ संबंध होने के आरोप में ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह को तत्काल पद से हटाने की मांग की. खैरा ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राणा गुरजीत को कैबिनेट से तत्काल हटाना चाहिए और नीलामी में काले धन के पहलू से सीबीआई को जांच करने के आदेश देने चाहिए. पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अनुसार सिंचाई विभाग के अभियंताओं और अधिकारियों ने गुरिंदर सिंह की मिलीभगत से पद का दुरुपयोग किया और एक हजार करोड़ रुपए के काम को एक ठेकेदार को विभागीय दर से 50 प्रतिशत से अधिक दर पर दिया जिससे पिछले सात आठ वर्षों में सरकार को भारी नुकसान हुआ है. खैरा ने बयान में कहा कि गुरिंदर ने मई 23, 2017 को राणा से जुड़े एक सीए के खाते में पांच करोड़ रुपए डाले थे.
VIDEO : सिंचाई घोटाला : ठेकेदारों को किया गया अग्रिम भुगतान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement