चेन्नई न्‍यूज

तमिलनाडु पुलिस हिरासत में मौत: रेडियो होस्ट ने बताया, जबरन डिलीट करवाया गया सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो

तमिलनाडु पुलिस हिरासत में मौत: रेडियो होस्ट ने बताया, जबरन डिलीट करवाया गया सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो

,

सीबी-सीआईडी अधिकारियों ने कॉल का जवाब नहीं दिया. जिले के एसपी जयकुमार ने बयान की पुष्टि करते हुए,  एनडीटीवी से कहा, "वह जो भी आरोप लगा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसमें से कुछ भी नहीं है."

चेन्नई में कोरोना के हालात को लेकर तमिलनाडु सरकार पर भड़के कमल हासन, कहा -'जिंदगियों से चुका रहे कीमत'

चेन्नई में कोरोना के हालात को लेकर तमिलनाडु सरकार पर भड़के कमल हासन, कहा -'जिंदगियों से चुका रहे कीमत'

फरवरी 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल नीडि माईम बनाने वाले 65 वर्षीय कमल हासन ने कहा कि जमीन पर लोगों के साथ कोई संवाद नहीं था और सरकार कभी भी नागरिक भागीदारी नहीं चाहती थी.अब नागरिकों को अधिक सावधान रहना है और जिम्मेदारियों को निभाना है इसके साथ ही उन्हें सरकार की मदद भी करनी है.यह सरकार के बिना नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार के बुनियादी ढांचे की जरूरत है. 

तमिलनाडु में  COVID-19 के 4,150 नए मामले सामने आए, 60 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई

तमिलनाडु में COVID-19 के 4,150 नए मामले सामने आए, 60 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई

,

बुलिटेन के मुताबिक रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से 2,186 लोगों को इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई और इसके साथ ही अब ठीक हुए लोगों की संख्या 62,778 हो गई है. राज्य में अभी 46,860 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4329 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4329 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

तमिलनाडु में अब तक 12 लाख 70 हजार 720 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 42 हजार 955 लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें वे भी शामिल हैं जो पृथक—केंद्र में है . इसमें कहा गया है कि जो लोग संक्रमित हुये हैं उनमें से 65 ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं.

पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत को लेकर तमिलनाडु में गुस्सा, कल पूरे राज्य में बंद का ऐलान

पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत को लेकर तमिलनाडु में गुस्सा, कल पूरे राज्य में बंद का ऐलान

,

एक पुलिस शिकायत के आधार पर दर्ज की गई एआईआर के अनुसार, दो आदमी जमीन पर लुढ़क गए और इस तरह उन्हें अंदरूनी चोटें आईं. उन पर पुलिस पर गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप था. उनके खिलाफ आरोपों में आपराधिक धमकी, अवज्ञा और दुर्व्यवहार शामिल हैं.

12 दिन के लॉकडाउन में पहले रविवार को थम गया चेन्नई शहर

12 दिन के लॉकडाउन में पहले रविवार को थम गया चेन्नई शहर

,

कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन के इस चरण को लागू किया गया है.रविवार को शहर में कर्फ्यू जैसे हालात थे और सड़कें खाली थीं. पुलिस ने रास्तों और चौराहों को बैरीकेड लगाकर पूरी तरह रोक दिया था और केवल पुलिस, ग्रेटर चेन्नई निगम के सफाई कर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई.

चेन्नई में कोरोना से हुई मौंतों का आंकड़ा हो सकता है दोगुना, यह है वजह...

चेन्नई में कोरोना से हुई मौंतों का आंकड़ा हो सकता है दोगुना, यह है वजह...

,

मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने आरोप से इनकार किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जानकारी छुपाने से सरकार को कोई फायदा नहीं है. हम पारदर्शी हैं. सरकारी अस्पतालों में होने वाली मौतों का हिसाब दिया गया है. निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों के बारे में हमें जो जानकारी मिलती है, उसके आधार पर हम रिपोर्ट करते हैं."

हाईकोर्ट का तमिलनाडु सरकार से सवाल, केवल चेन्नई में लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता?

हाईकोर्ट का तमिलनाडु सरकार से सवाल, केवल चेन्नई में लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता?

,

न्यायाधीशों ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने राज्य एवं शहर के निवासियों के तौर पर लॉकडाउन संबंधी सवाल जनहित में उठाया है और उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है.

COVID-19: तमिलनाडु में पैर पसारता कोरोना वायरस, राजधानी चेन्नई में बने 100 से ज्यादा हॉट स्पॉट

COVID-19: तमिलनाडु में पैर पसारता कोरोना वायरस, राजधानी चेन्नई में बने 100 से ज्यादा हॉट स्पॉट

,

हालांकि प्रशासन की इस योजना के बारे में स्थानीय लोगों का कुछ ओर ही कहना है. दक्षिण चेन्नई के तिरुवनमियुर में रहने वाली शेरिना कहती है, 'दो बार एक व्यक्ति आया और उसने हमारे नाम, उम्र और खांसी और सर्दी के बारे में जानकारी ली. फिर तीसरी बार एक अलग व्यक्ति आया और उसने फिर से नाम, उम्र पूछा, मगर लक्षणों के बारे में कुछ जानकारी नहीं ली. जाने के बाद वह आदमी भी तीन दिन से अभी तक नहीं आया.' शेरिना ने कहा, 'सरकार अच्छे उपाय कर रही है लेकिन दुखद है कि इसे ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है. फिर कौन जानता है कि आने वाले लोग सच में सर्वेक्षण करने वाले लोग ही हैं?' 

बेयर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुपरस्टार रजनीकांत, देखें शूटिंग का VIDEO

बेयर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुपरस्टार रजनीकांत, देखें शूटिंग का VIDEO

,

हालांकि उन्होंने बताया कि खरोंचे ज्यादा नहीं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. अधिकारी ने कहा, 'रजनीकांत अब ठीक हैं.' इस बीच रजनीकांत मैसूर से रवाना हो गए और देर शाम चेन्नई पहुंच गए. रजनीकांत की इस शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह नीले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.

दबाव में नहीं झुकूंगा, न बीजेपी में शामिल होऊंगा: पूर्व वित्त पी. चिदंबरम

दबाव में नहीं झुकूंगा, न बीजेपी में शामिल होऊंगा: पूर्व वित्त पी. चिदंबरम

,

उन्होंने कहा, ‘अखबारों को नहीं लिखना चाहिए, टीवी चैनलों को चर्चा नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का यह भी मकसद है कि ‘राजनीतिक नेताओं (विरोधियों) को उसकी (सरकार की) आलोचना नहीं करने दो. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपना एजेंडा लागू करने के लिए उनकी आवाजों का ‘गला घोंटने’ पर उतारू है.

IIT मद्रास हॉस्टल के अपने कमरे में मृत मिली छात्रा, पुलिस को आत्महत्या का शक

IIT मद्रास हॉस्टल के अपने कमरे में मृत मिली छात्रा, पुलिस को आत्महत्या का शक

,

आईआईटी मद्रास में एक छात्रा शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई. पुलिस को प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है.

जींस और टॉप पहने ड्राइविंग टेस्ट देने गई थी लड़की, RTO ऑफिसर ने वापस भेजा घर

जींस और टॉप पहने ड्राइविंग टेस्ट देने गई थी लड़की, RTO ऑफिसर ने वापस भेजा घर

,

ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. बावजूद इसके एक लड़की को ड्राइविंग टेस्ट के लिए मना कर दिया जाता है, क्योंकि उसने जींस पहनी हुई थी.

मोदी-शी की वार्ता से पहले बोले चीनी राजदूत, कहा, दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं

मोदी-शी की वार्ता से पहले बोले चीनी राजदूत, कहा, दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं

,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को बीजिंग में चिनफिंग के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था. इस पर सुन ने कहा, ‘दोनों देश एक दूसरे को खतरा नहीं पहुंचाते, बल्कि एक दूसरे के लिए विकास के अवसर मुहैया कराते हैं. चीन और भारत के बीच सहयोग न केवल एक दूसरे के विकास में योगदान देगा, बल्कि वैश्विक बहु-ध्रुवीकरण तथा आर्थिक वैश्वीकरण की प्रक्रिया को भी बढ़ाएगा. साथ ही विकासशील देशों के साझा हितों की सुरक्षा करेगा.’ 

कड़ी सुरक्षा के बीच चिनफिंग-मोदी वार्ता के लिए तैयार मामल्लापुरम

कड़ी सुरक्षा के बीच चिनफिंग-मोदी वार्ता के लिए तैयार मामल्लापुरम

,

स्थानीय मछुआरों को भी गुरुवार से समुद्र से दूर रहने को कहा गया है. सादे कपड़ों में पुलिस के जवान आस-पास के इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. विशेष सुरक्षा समूह (SPG) और बम निरोधक दस्ते के जवान भी स्मारक सहित विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह दोनों नेताओं की तस्वीर वाले बैनर लगाए गए हैं.

चेन्नई दौरे पर पहुंचें पीएम मोदी ने कहा, दुनिया को भारत से ‘काफी उम्मीदें’ हैं

चेन्नई दौरे पर पहुंचें पीएम मोदी ने कहा, दुनिया को भारत से ‘काफी उम्मीदें’ हैं

,

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराते हुए पीएम ने कहा, 'हाल ही में संपन्न अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मैंने देखा कि विश्व की आगे बढ़ रहे भारत से बहुत उम्मीदें हैं. हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे. हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा.'

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com