पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (फाइल फोटो)
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी लाउंज में शौचालयों के अनुचित रखरखाव को लेकर यहां हवाई अड्डा अधिकारियों की खिंचाई की.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से यहां पहुंचीं एलजी किरण बेदी लाउंज के शौचालय गईं थी, जिसके बाद उन्हें 'अस्वच्छ' देखकर वह नाराज हो गईं.
उन्होंने अधिकारियों की खिंचाई की, जिन्होंने फौरन सफाई कर्मचारियों को शौचालय की सफाई करने और परफ्यूम का छिड़काव करने के लिए लगाया.
सूत्रों ने बताया कि किरण ने फिर अधिकारियों से कहा कि शौचालयों को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है.
(इनपुट भाषा से)
Advertisement
Advertisement