आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस’ टूर्नामेंट में श्विडलर से भिड़ेंगे

आनंद इसके बाद विश्व के नंबर एक मैगनस कार्लसन, व्लादीमीर क्रैमनिक, अनीश गिरी, पीटर लेको, इयान नेपोमनाइचचि, बोरिस गेलफांड, डिंग लीरेन और वेस्ली इवानचुक से भिड़ेंगे.

आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस’ टूर्नामेंट में श्विडलर से भिड़ेंगे

विश्वनाथन आनंद की फाइल फोटो

चेन्नई:

भारतीय के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस' टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के पीटर श्विडलर से भिड़ेंगे. आनंद भी आठ बार के रूसी चैंपियन और विश्व कप विजेता श्विडलर की तरह मैगनस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार हिस्सा लेंगे. राउंड रोबिन आधार होने वाले मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे जो ऑनलाइन खेले जाएंगे. पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने कहा, ‘‘मैं शतरंज बोर्ड पर लौटने के लिये उत्सुक हूं और विशेषकर इस अंतर पीढ़ी वाली चुनौती को लेकर उत्साहित हूं.'

आनंद इसके बाद विश्व के नंबर एक मैगनस कार्लसन, व्लादीमीर क्रैमनिक, अनीश गिरी, पीटर लेको, इयान नेपोमनाइचचि, बोरिस गेलफांड, डिंग लीरेन और वेस्ली इवानचुक से भिड़ेंगे.

‘लीजेंड ऑफ चेस' मैगनस कार्लसन शतरंज टूर का हिस्सा है. इसका विजेता नौ से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिये क्वालीफाई करेगा जिसकी इनामी राशि 300,000 डॉलर है. अब तक कार्लसन दो खिताब और रूस के दानिल दुबोव एक खिताब जीतकर क्वालीफाई कर चुके हैं. अगर इस प्रतियोगिता में नया चैंपियन नहीं मिलता तो चौथा स्थान हिकारू नकामुरा को मिलेगा जो अब तक विजेता नहीं बन पाये खिलाड़ियों की तालिका में शीर्ष पर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.