विश्वनाथन आनंद और युजवेंद्र चहल ने कोरोनावायरस प्रभावित कचरा बीनने वालों के लिए जुटायी इतनी रकम

पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैम्पियन चहल ने भी धन जुटाने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने पांच अप्रैल को भी ऑनलाइन ब्लिट्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

विश्वनाथन आनंद और युजवेंद्र चहल ने कोरोनावायरस प्रभावित कचरा बीनने वालों के लिए जुटायी इतनी रकम

विश्वनाथन आनंद की फाइल फोटो

चेन्नई:

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सहित अन्य खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज चैरिटी प्रतियोगिता के जरिये कचरा बीनने वाले समुदाय की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए अच्छी-खासी रकम जुटायी.‘चेस फॉर चैरिटी' का आयोजन शनिवार को चेस डाट काम पर किया गया जिसमें भारत के नंबर एक खिलाड़ी आनंद, दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, महिला ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव और क्रोएशिया के एंटोनियो राडिच की टीम कामेडियन (हास्य कलाकार) की टीम के खिलाफ उतरी जिसमें बिस्व कल्याण रथ, समय रैना, अभिषेक उपामन्यु और आकाश मेहता शामिल थे.

पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैम्पियन चहल ने भी धन जुटाने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने पांच अप्रैल को भी ऑनलाइन ब्लिट्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. आंनद ने 11 अप्रैल को भी एक ऑनलाइन टूर्नामेंट के जरिये प्रधानमंत्री ‘केयर्स' कोष के लिए 4.5 लाख रुपये जुटाये थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

चेस डाट काम-इंडिया के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के जरिये 8.86 लाख रूपये की राशि जुटायी गयी जिसमें आनंद और गुजराती सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. शतरंज खिलाड़ियों का यह अच्छा प्रयास था.'


वहीं शतरंज केरल राज्य सरकार की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये धन राशि जुटाने के लिये दो मई को ‘चेकमेट कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट' का आयोजन करेगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक वीडियो संदेश में आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने में शंतरज समुदाय बड़ी भूमिका निभा सकता है.