ओडिशा में नेशनल हाइवे-55 पर ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

सभी लोग काल्पेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस वाहन से लौट रहे थे.

ओडिशा में नेशनल हाइवे-55 पर ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

संबलपुर:

ओडिशा के संबलपुर जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर एक ट्रक ने सामने से आ रहे एक वाहन में टक्कर मार दी, जिसके चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जुजुमुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बिश्वपति पांडा ने बताया कि भवानीपाली में ट्रक ने सामने से आ रहे वाहन में टक्कर मार दी. सभी लोग काल्पेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस वाहन से लौट रहे थे. इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वाले यात्रियों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो टीवी कलाकारों समेत तीन की मौत

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की.

VIDEO: एनएच-24 पर भीषण सड़क हादसा
उन्होंने घायलों का मुफ्त इलाज कराने की भी घोषणा की. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com