हिमाचल प्रदेश : रोहतांग दर्रे के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 11 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रोहतांग दर्रे के पास एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन में सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश : रोहतांग दर्रे के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 11 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • रोहतांग दर्रे के पास गहरी खाई में गिरा वाहन
  • हादसे में 11 लोगों की मौत
  • मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं
मनाली:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रोहतांग दर्रे के पास एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन में सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना यहां से 47 किलोमीटर दूर मनाली-लेह राजमार्ग पर रहनी नाले के पास हुई. दुर्घटना के वक्त सभी मनाली से पंगी की ओर जा रहे थे.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में नाले में बही कार, 4 लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "प्रथमदृष्टया, माना जा रहा है कि बारिश की वजह से खराब दृश्यता के कारण यह दुर्घटना हुई." उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार रात को हुई लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार सुबह मिली.

VIDEO : 300 मीटर चलती रही बाइक, फिर भी बच गई मासूम की जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासन को मृतकों को खाई से बाहर निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com