50 फुट ऊंचे पुल से कार समेत रेल पटरी पर गिरा, खरोंच तक नहीं आई

तंजावुर का रहने वाला सौंदर्यराजन बुधवार सुबह अपनी कार से जा रहा था और एक पशु को बचाने के प्रयास में उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार पुल के ऊपर से रेल पटरी पर जा गिरी.

50 फुट ऊंचे पुल से कार समेत रेल पटरी पर गिरा, खरोंच तक नहीं आई

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

उधगमंडलम:

कुन्नूर-उटी खंड पर इल्लानहल्ली और केट्टी के बीच 50 फुट ऊंचे एक पुल से एक व्यक्ति कार सहित एक रेल पटरी पर गिर जाने के बावजूद बच गया और सिर्फ मामूली रूप से जख्मी हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण खंड पर करीब एक घंटा रेल सेवा बाधित रही. अधिकारी ने बताया कि तंजावुर का रहने वाला सौंदर्यराजन बुधवार सुबह अपनी कार से जा रहा था और एक पशु को बचाने के प्रयास में उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार पुल के ऊपर से रेल पटरी पर जा गिरी.

पुलिस ने बताया कि मामूली चोट के बावजूद वह कार से बाहर निकल आया. बचाव अभियान करीब एक घंटा तक चलने के कारण कुन्नूर-उटी खंड पर रेल सेवा बाधित रही.

सौंदर्यराजन ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा है और डर के मारे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण हादसा हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com