अस्पताल से भागा मरीज, ‘ट्रेन के आगे कूदा’

अस्पताल से भागा मरीज, ‘ट्रेन के आगे कूदा’

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • पेट का इलाज कराने गया था अस्‍पताल
  • अस्‍पताल से भाग गया
  • ट्रेन के आगे कूदने से दोनों पैर गंवा बैठा
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) :

पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में पेट संबंधी बीमारी का उपचार करा रहा एक मरीज रविवार को अपने वार्ड से भाग गया और उलुबेरिया स्थित पास के एक रेलवे स्टेशन पर एक चलती ट्रेन के आगे कथित रूप से कूद गया और अपने दोनों पैर गंवा बैठा.

जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि निरंजन रॉय नामक इस मरीज के पेट में जबर्दस्त दर्द था और उसे उलुबेरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निरंजन ने खड़गपुर स्थानीय इलाका स्थित स्टेशन पर एक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर कट गए.

खून से लथपथ रॉय को फिर उसी उलुबेरिया अस्पताल में लाया गया और अब उसे सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com