जिंदा है भंवरी देवी, बेंगलुरु में रह रही है : आरोपी इंदिरा बिश्नोई का दावा

इंदिरा बिश्नोई को 3 जून को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था.

जिंदा है भंवरी देवी, बेंगलुरु में रह रही है : आरोपी इंदिरा बिश्नोई का दावा

भंवरी देवी की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • सीबीआई ने नहर से जो हड्डियां बरामद की, वह भंवरी की नहीं - इंदिरा के वकील
  • 'हड्डियों की जांच रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ था'
  • इंदिरा बिश्नोई को 3 जून को देवास से गिरफ्तार किया गया था
जोधपुर:

सनसनीखेज भंवरी देवी हत्याकांड में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया. आरोपी इंदिरा बिश्नोई ने कहा कि भंवरी देवी जिंदा है और बेंगलुरु में रह रही है. इंदिरा बिश्नोई को 3 जून को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था. उसके वकील ने इंदिरा के दावे का समर्थन किया और कहा कि सीबीआई ने नहर से जो हड्डियां बरामद की थीं, वह भंवरी की नहीं थी और फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था.

बचाव पक्ष के वकील ने कहा, 'यह कथन सीबीआई का है कि भंवरी देवी मर चुकी है और इसका आधार गवाहों के बयान हैं.' उन्होंने कहा कि सीबीआई ने दावा किया था कि नहर में कुछ हड्डियां मिली हैं और वह भी भंवरी के गायब होने के चार महीने बाद. उन्होंने कहा, हड्डियों की जांच रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ था, जिसका मतलब है कि भंवरी जीवित भी हो सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com