दिल्ली पुलिस की पीसीआर में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक गर्भवती महिला को लेबर पैन हुआ और उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी, पुलिस वाहन से अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में डिलीवरी हुई

दिल्ली पुलिस की पीसीआर में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

दिल्ली पुलिस की पीसीआर में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की पीसीआर में एक बच्ची ने जन्म लिया. 24 जुलाई को रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला को लेबर पैन है और उसे अस्पताल तुरंत ले जाने की जरूरत है. एक पीसीआर में तैनात एएसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद तुरंत महिला के पास पहुंचे और उसे पीसीआर में बिठाया. महिला के साथ उसकी बहन भी पीसीआर में बैठ गई.

पीसीआर जब अस्पताल के रास्ते में थी तभी उसे और ज्यादा लेबर पैन होने लगा. पीसीआर कर्मियों ने गाड़ी रोककर गाड़ी में ही महिला की डिलीवरी करवाई. महिला ने पीसीआर में एक बच्ची को जन्म दिया. बाद में पुलिस कर्मियों ने महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया. महिला और उसकी नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

jpqrpiok
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह पीसीआर वैन ने उसी रात आश्रम इलाके में दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.