पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा, 'मैं रबड़ स्टांप नहीं हूं'

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में वी. नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का किरण बेदी से टकराव रहा है.

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा, 'मैं रबड़ स्टांप नहीं हूं'

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (फाइल फोटो)

चेन्नई:

पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि वह एक 'रबड़ स्टांप' नहीं हैं और एक प्रशासक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. गौरतलब है कि केंद्रशासित प्रदेश में वी. नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का किरण बेदी से टकराव रहा है.

उनका बयान सरकार के साथ उनके टकराव की खबरों के बीच आया है. उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश से जुड़ी फाइलों को देखना उनका 'कर्तव्य' है.

उन्होंने चेन्नई में हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, 'मैं फाइलों की जांच करूंगी क्योंकि एक प्रशासक के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि विवेकपूर्ण वित्तीय व्यवस्था, निष्पक्षता, न्याय और (वह) सबकुछ बजट के भीतर है या नहीं.'

बेदी ने आरोप लगाया कि पुडुचेरी सरकार चाहती है कि वह उनके फाइलों पर मुहर लगाने वाली और एक 'रबड़ स्टांप' के रूप में काम करें, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com