दिल्ली में मच्छरों से जंग लड़ने के लिए केंद्र, राज्य और लोकल बॉडी संग-संग

राष्ट्रीय राजधानी में मच्छरों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा

दिल्ली में मच्छरों से जंग लड़ने के लिए केंद्र, राज्य और लोकल बॉडी संग-संग

दिल्ली में मच्छरों से बचाव के लिए केंद्र, राज्य और नगर निगम मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.

खास बातें

  • 17 जुलाई से तीन दिन तक चलेगा जन जागरूकता अभियान
  • दिल्ली के 286 वार्डों में टीमें पहुंचेंगीं, हर टीम में 20-25 लोग होंगे
  • केंद्र सरकार, राज्य और नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे
नई दिल्ली:

मॉनसून की दस्तक से पहले मच्छरों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिहाज से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार, नगर निगम और एनडीएमसी ने एक साथ कमर कस ली है. राजधानी में मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

17 से 19 जुलाई तक तीन दिनों के इस अभियान में दिल्ली के 286 वार्डों में टीमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को जागरूक करेंगी. हर टीम में 20-25 लोग होंगे. इसमें केंद्र सरकार के कर्मचारी से लेकर राज्य और नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे. साथ ही नॉर्दर्न रेलवे और दिल्ली कैंटोनमेंट के इलाके में भी यह अभियान चलेगा.
 
मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर यह अभियान चलाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोगों से इसमें भागीदार बनने की अपील की है. साथ ही कहा है कि यह पहला मौका होगा जब केंद्र-राज्य और लोकल बॉडी एक साथ अभियान में शामिल रहेंगी.

डेंगू से बचाव के लिए स्कूल यूनिफार्म में हो बदलाव, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

इस अभियान को जन जागरूकता अभियान नाम दिया गया है.

VIDEO : दिल्ली में मच्छर मारने की मुहिम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com